Mahoba News: PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में जांच शुरू, चिकित्साधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 03:32 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिक्षक के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में चिकित्सक को नोटिस थमाया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. काशीराम ने बताया कि पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुई G20 समिट के बाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार के फेसबुक अकाउंट से की गई एक पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बेहद अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई। जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में अनेक लोगों ने अपनी शिकायतें उच्चस्तर पर दर्ज कराते हुए चिकित्साधिकारी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। इनमें से अनेक शिकायतें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को भी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में आएगी दरार! कांग्रेस ने सपा को बताया हार का जिम्मेदार

केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश के खिलाफ नोटिस जारी
सीएमओ डॉ. काशीराम ने बताया कि राजकीय सेवा में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा किए गए उक्त कार्य को अति गंभीरता से लेते हुए मामले में केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है और उनसे तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रकरण में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मथुरा: खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार...मौके पर 4 युवकों की मौत, शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे मंदिर

कथित पोस्ट से मेरा कोई वास्ता नहींः डॉ. राजेश
उधर इस मामले में सम्बंधित चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में डाली गई कथित पोष्ट से उनका कोई वास्ता नहीं है। अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अक्सर इमरजेंसी होने पर मोबाइल उनके कक्ष में टेबल पर ही छूट जाता है। इस मौके का फायदा उठा कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल कर विवादित पोस्ट की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static