Mahoba News: दारोगा की मनमानी देखिए पहले वसूले 10 हजार, फिर विरोध करने पर जमकर पिटा कहा- दंबग बनता है
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:40 PM (IST)
Mahoba News: महोबा में एक दरोगा की मनमानी का मामला सामने आया है, आरोप है कि हल्का इंचार्ज दारोगा अजय प्रताप ने पूर्व प्रधान किसान धर्मजीत से खेत में बबूल की लकड़ी काटकर बेचने के एवज में 10 हजार रुपये की जबरन वसूली की और जब किसान ने इसका विरोध किया तो उसके नाती को बेरहमी से पीट कर लहूलुहान कर डाला।
बता दें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में पूर्व प्रधान धर्मजीत ने खेत में खड़े बबूल के पेड़ों को फसल को नुकसान होने के कारण कटवाकर बेचा था, जब ठेकदार ट्रैक्टर में लकड़ी लेकर जा रहा था, तभी दारोगा अजय प्रताप ने वाहन रोक लिया और 10 हजार रुपये की मांग कर डाली, धर्मजीत ने बताया कि उसने अपनी खेती से संबंधित बबूल की लकड़ी बेची है, कोई अवैध व्यापार नहीं कर रहा, लेकिन दारोगा ने उसकी एक न सुनी और कथित तौर पर रुपए लेकर ट्रैक्टर छोड़ दिया, इसी दौरान जब धर्मजीत के नाती राघवेंद्र को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने दारोगा से पैसे वापस करने की मांग की, इससे गुस्साए दारोगा ने राघवेंद्र को सड़क पर पटक दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी, मारपीट में वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं परिजनों ने घायल राघवेंद्र को आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, पूर्व प्रधान धर्मजीत ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि न केवल बेवजह पैसे वसूले गए बल्कि विरोध करने पर उसके नाती को बुरी तरह पीटा गया, पीड़ित राघवेंद्र ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि दारोगा पर लगाए गए आरोप फिलहाल निराधार प्रतीत होते हैं, उन्होंने कहा कि दारोगा गांव में एक युवती से जुड़े मामले की जांच के लिए गए थे, जहां युवक शराब के नशे में पुलिस टीम से उलझ गया, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिला अस्पताल के डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है और उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.. बहरहाल जो भी हो लेकिन कहीं न कहीं आजकल लोगों का भरोसा खाकी से उठता जा रहा है..क्योंकि आए दिन कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं सामने आती रही है।

