गोद में बच्चा, आंखों में आंसू... प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची प्रेमिका, पत्नी बोली– मेरा पति बेकसूर, ये जबरन पड़ रही है गले!
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 09:03 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के टोड़ीफतेहपुर इलाके के रेवन गांव में प्रेम और धोखे की एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक महिला अपने छोटे बच्चे को लेकर अपने कथित प्रेमी के गांव पहुंच गई और उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि युवक ने पहले प्यार किया, फिर शादी के बाद भी उसके साथ रहा और अब किसी और से शादी कर ली। वहीं युवक की पत्नी का दावा है कि यह सब झूठ है और महिला उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना झांसी जिले के रेवन गांव की है। जहां एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर अचानक गांव पहुंची और एक युवक के घर के बाहर 2 दिन से बैठी है। महिला का दावा है कि उसका युवक से प्रेम संबंध था। साल 2022 में उसकी शादी छतरपुर (मध्य प्रदेश) में हो गई थी। शादी के कुछ समय बाद वह युवक के साथ गुरसरांय में रहने लगी, वहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के अनुसार, 15 जुलाई को युवक यह कहकर गया कि वह अपने गांव रेवन जा रहा है, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया। जब वह खुद रेवन पहुंची, तो पता चला कि युवक वहां नहीं है और वह अब किसी और महिला से शादी कर चुका है।
प्रेमिका की जिद – 'साथ नहीं ले जाओगे, तो यहीं रहूंगी'
महिला ने कहा कि वह मुझसे वादा करके मुझे गुरसरांय ले गया, हमारे बीच रिश्ता बना और मेरा एक बच्चा भी है। अब वह मुझे छोड़कर भाग गया है। जब मैंने अपने मायके वालों को बताने की कोशिश की, तो उसने धमकी दी। अब मैं उसे साथ लेकर ही जाऊंगी, वरना यहीं रहूंगी।
पत्नी का जवाब – 'यह महिला झूठ बोल रही'
युवक की पत्नी ने सामने आकर कहा कि हम दो साल से रेवन गांव में रह रहे हैं। मेरे पति की यह महिला कोई नहीं है। वह जबरन हमारे घर आई है और झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ होता, तो उन्हें पहले से पता चलता। मेरे पति हमारे साथ ही रहते हैं और गांव में टेंट की दुकान चलाते हैं। हमने इस महिला से कहा कि अगर तुम सच बोल रही हो तो सबूत दिखाओ।
पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे विवाद को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। मऊरानीपुर के क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी कि महिला की शादी छतरपुर में हुई थी, वहां से उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज है, अब यह मामला झांसी में सामने आया है और पुलिस जांच कर रही है।