महोबा के पान किसानों ने पाकिस्तान में पान न पहुंचानेे का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 03:19 PM (IST)

महोबाः पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बुधवार को महोबा के पान किसानों ने पाकिस्तान में पान न पहुचानेे का ऐलान किया है किसानों ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों हमारे 40 सैनिकों को हमले में मौत के घाट उतार दिया था, जिसके विरोध में उन्होंने पाकिस्तान सहित तमाम मुस्लिम देशों में जहां पान जाता था, वहां ना भेजने का फैसला लिया है।
PunjabKesari
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के प्रति देश के नागरिकों में जबरदस्त गुस्सा और ऊबाल है, इसी में महोबा के पान किसानों ने भी अपने पान पाकिस्तान को भेजने से मना कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि किसानों के इस कदम से पाकिस्तान में पान के दाम आसमान छूने लगे हैं।

महोबा के देशावरी पान की देश के साथ बंगला देश और पाकिस्तान में खासी मांग है। अपने करारेपन के लिए विशेष पहिचान के लिए जाना जाने वाला यह पान अब पाकिस्तान नहीं जाए। महोबा के पान किसानों का कहना है कि हमारे पान भले ही सड़ जाएं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान को नहीं बेचेंगे। भारतीय किसानों के इस सख्त फैसले का अंजाम अब पाकिस्तान की पान मंडीयों में दिखना शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static