विशाल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते किया था मर्डर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 09:26 AM (IST)
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए विशाल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आज यानी मंगलवार सुबह भोर में मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, पुलिस ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसका इलाज चल रहा है।
चाकू मारकर की थी हत्या
बता दें कि हौली बलिया के रहने वाले विनीत सिंह के 22 वर्षीय एकलौते पुत्र विशाल सिंह को शनिवार की रात साढ़े आठ बजे किसी ने मोबाइल फोन कर गांव के बाहर बुलाया। इसके बाद उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी बघड़ा के समीप पहुंचने वाला है। जानकारी होने के बाद पुलिस की दो टीमें पहुंची। पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद रजा खान निवासी घोषीपुरवा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर बताया है।
अपराधियों के पैर में नहीं सिर में गोली मारे पुलिस: करणी सेना
इससे पहले करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने सोमवार को विवादित बयान में कहा कि पुलिस को अपराधियों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारनी चाहिए। देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र में मृतक विशाल सिंह के गांव हौली बलिया पहुंचे उनके परिजनों से मिलने के बाद कहा कि पुलिस को 48 घंटे में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय दिया। उन्होंने कहा कि देवरिया पुलिस के नकारेपन के कारण क्षत्रिय समाज के नौजवानों की हत्या हो रही है। अभी निहाल सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस की कायराना हरकत से अपराधियो का मनोबल बढ़ गया है। देवरिया अपराध के मामले में देश भर में ट्रेंड कर रहा। करणी सेना पुलिस को 48 घंटे का समय दे रही है। यदि 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी। पुलिस अपराधियों के पैर में नहीं सीने में गोली मारे।