बिजनौर में बड़ा हादसा; दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 09:40 AM (IST)
Accident In Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो
यह हादसा जनपद के नहटौर में हुआ। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14 ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः UP By- Election Result Live: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, सीसामऊ से समाजवादी पार्टी आगे
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों को जानकारी दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।