रंगबाजी पड़ी महंगीः बाइक पर पिस्टल लहराकर बना रहे थे Reel, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 04:34 PM (IST)

गोंडाः सोशल मीडिया पर रंगबाजी दिखाना दो युवकों को बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल दोनों युवक लाइटर पिस्टल लेकर उसे हवा में लहराते हुए रील बाइक पर रील बना रहे थे। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस विडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम व ट्विटर पर विडियो किया था अपलोड
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले दो युवकों ने बाइक चलाते हुए लाइटर पिस्टल लेकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम व ट्विटर पर एक विडियो अपलोड किया था। विडियो में एक बाइक पर तीन युवक बगैर हेलमेट सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। उनमें से एक ने हाथ में पिस्टल ले रखी है और उसे हवा में लहराते हुए रौब जमाता दिखायी दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद किसी ने असली शिकायत एसपी से कर दी।
पुलिस ने शिकायत का लिया संज्ञान
पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेकर वायरल विडियो की जांच की तो पता चला कि बाइक सवार युवक कटरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली। जांच में पता चला कि पिस्टल असली न होकर लाइटर है और इस नकली पिस्टल से रील बनाकर लोगों पर रौब जमाने का काम किया जा रहा था।
दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गयाः पुलिस
कटरा बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए युवकों का नाम अभय सिंह व जय सिंह है। दोनों थाना क्षेत्र के सरैया गांव के मजरे गब्बीपुरवा के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।