रामलीला के मंच पर राजा का अभिनय करते हुए शख्श की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 03:11 PM (IST)

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में रामलीला के मंच पर अभिनय के दौरान एक शख्स की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। जिसके चलते मंच पर हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले के जिगना क्षेत्र स्थित कुशहा गांव के मोहनपुर मजरे में बुधवार रात राम लीला चल रही थी। मंचन के दौरान पेटहवा राजा के किरदार की स्टेज पर ही पाठ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें... Crime News: फांसी के फंदे से लटके नाबालिग चचेरे भाई-बहन का शव मिला, प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका

जानकारी के मुताबिक, 74 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह उर्फ भूलन बीते 50 साल से अधिक समय से रामलीला में किरदार निभाते रहे हैं। पुणे में वह एक निजी कंपनी में वाचमैन की नौकरी करते थे। बीते 17 अक्‍टूबर को रामलीला में मंचन के लिए ही वह गांव वापस लौटे थे। रामलीला कमेटी के अनुसार पेटहवा राजा का किरदार वह निभाते रहे हैं। सीता स्‍वयंवर के दौरान धनुष तोड़ने के दौरान पाठ करते समय उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वह गिरने लगे तो लोगों ने दौड़कर उनको संभालने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें... गाजा युद्ध को लेकर भारत को अपने स्टैंड पर कायम रहने की जरुरत, युद्ध मानवता के लिए विनाशकारी: मायावती

रामलीला के मंच पर किरदार के अचानक गिरने की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन जान बचाने के लिए प्रयास शुरू किए गए लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। रामलीला के दौरान किरदार की मंच पर ही मौत से क्षेत्र में मातम की स्थिति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static