रिश्तेदार को फंसाने के लिए शख्स ने की बच्चे की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:12 PM (IST)

शाहजहांपुर : जिले के कांट क्षेत्र में आठ साल के बच्चे का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार को उसके चचेरे भाई समेत दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जिस महिला से दोस्ती करना चाहता था, उसके मामा को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। 

PunjabKesari

महिला से दोस्ती करना चाहता आरोपी 
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा कि रविवार को कांट थाना क्षेत्र के मीरवश्या गांव में एक आठ साल के बच्चे उत्तम का शव बरामद किया गया था। इस मामले में मृत बच्चे के चचेरे भाई प्रशांत और उसके दोस्त पंकज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत ने हमें बताया कि वह एक महिला से दोस्ती करना चाहता था और उसने उसके मामा को फंसाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। SP आनंद ने बताया कि प्रशांत और पंकज ने तीन दिन पहले बच्चे का शव बरामद होने के कुछ ही देर बाद ग्रामीणों से कहा था कि किसी ने उन्हें फोन पर बताया कि लड़की के मामा ने हत्या की है। उन्होंने बताया कि दोनों का दावा उनके मोबाइल फोन के कॉल डेटा रिकॉर्ड के निष्कर्षों में झूठा पाया गया। दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया। 

यें भी पढ़ें- बजट पर विपक्ष का हमला, अखिलेश बोले दिशाहीन तो मायावती ने बताया चुनावी बजट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static