हैवानियतः बाइक पर बैठने से इनकार करने पर मनचले ने महिला का पैर तोड़ा, दुष्कर्म की कोशिश भी की
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 10:16 PM (IST)

बरेली: जिले में एक बार फिर हैवानियत का मामला सामने आया है। बाइक पर बैठने से इनकार करने पर मनचले ने महिला का पैर तोड़ दिया। इसके बाद बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर थाना बिथरी चैनपुर में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब पीड़िता एडीजी से मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति और पिता की मौत हो चुकी है। वह अर्बन हाट में मजदूरी करके भरण पोषण करती है। वहीं पर क्योलड़िया थाने के गांव मधुनगला का दीनानाथ भी नौकरी करता है । 11 दिसंबर 2022 को वह काम खत्म करके अपने घर वापस आ रही थी। तभी उमरसिया की नहर पर उसे दीनानाथ मिल गया।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके दाहिने पैर को डंडा मारकर तोड़ दिया
पीड़िता ने बताया कि दीनानाथ ने बाइक पर बैठने को कहा। जब उसने बाइक पर बैठने से मना किया तो आरोपी गाली गलौज और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके दाहिने पैर को डंडा मारकर तोड़ दिया। इसके बाद दीनानाथ बाइक पर उसे एक कोठी में ले गया। वहां भी कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर 14 जनवरी को थाना बिथरी चैनपुर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, लेकिन पुलिस ने भगा दिया। इसके बाद पीड़िता एडीजी से मिली। तब एडीजी के निर्देश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने दीनानाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

WTC फाइनल से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने पर बाद में ही बात की जा सकती है: कैरी

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल