मेनका ने संसदीय क्षेत्र को दिया नमो वन का तोहफा, PM मोदी की तारीफ में कहे ये शब्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 12:12 PM (IST)

सुल्तानपुरः पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची। यहां उन्होंने मोदी के तारीफ करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखा निर्णय लिया, किसी में यह निर्णय लेने की हिम्मत नहीं थी।

मेनका ने कहा कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वे जिले के नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दें। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर हर वर्ष प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में भी नमो वन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला नमोवन है। इससे पूर्व मेनका ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान मेले में 1000 पौधों का वितरण किसानों को किया।

बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंची मेनका गांधी ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र में नमो वन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कीमती फसलें उगाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने 12000 पौधों का रोपण किया गया।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static