एक साथ छप्पर फाड़ खुशियां: 10 बच्चों की मां से की शादी, मिली नौकरी और मकान

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 05:51 PM (IST)

गोरखपुर: यूं तो आपने कई शादियां देखी होगी, लेकिन ऐसी शादी जिसमें दुल्हन 10 बच्चों की मां और दूल्हा कुंवारा हो ऐसा पहले नहीं देखा होगा। जी हां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से यह मामला सामने आया है। जहां एक 10 बच्चों की मां को कुवारे युवक से प्यार हो गया। जिसके बाद रजामंदी से गांववालों ने दोनों की शादी करवा दी। वहीं, अब पूरे जिले में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के विकासखंड बड़हलगंज का है। जहां की निवासी एक विधवा सोनी शर्मा (42) को 40 साल के कुंवारे बालेंद्र उर्फ बलई यादव से प्यार हो गया। जिसके बाद अब गांव वालों ने बीते शुक्रवार को शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी है। इसके साथ ही गांव के एक प्रतिष्ठित परिवार ने उनके गुजर बसर के लिए उन्हें नौकरी दी है और साथ रहने के लिए घर भी मुहैया करा दिया है। 
PunjabKesari
बता दें कि दूल्हा बालेंद्र उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है। काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पिछले एक साल से फरार भी थे। वहीं, बीते दिनों जब सोनी शर्मा अपने गांव ददरी लौटी तो इसकी भनक गांव के लोगों को भी लगी। इसके बाद गांव के गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत कर गांव के लोगों ने दोनों की शादी करा दी। बता दें कि सोनी शर्मा के पति की मौत 6 साल पहले ही हो चुकी है।
PunjabKesari
वहीं, गांव के गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही ने कहा कि बच्चों और पूरे परिवार की सहमति के साथ दोनों की शादी करवा दी गई है। शादी कराने के बाद दुल्हन सोनी को बालेंंद्र के साथ ग्रामीणों ने विदा कर दिया। साथ ही विवाहित जोड़े को मौके पर ही कॉलेज में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है। इसके बाद दोनों खुशी-खुशी चले गए। जयप्रकाश शाही ने कहा कि महिला बेघर थी। शादी से उसे घर मिला और 10 बच्चों को पिता का साया मिल गया है। इस शादी में गांव के कई लोग शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static