बेटा ना होने पर दूसरी शादी करना चाहता था पति, पत्नी की हत्या कर शव जलाया और फिर राख को नदी में बहाया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 11:00 AM (IST)

Agra News: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने और शव जलाकर, राख नदी में बहाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की रात की है और पीड़िता के परिवार को मंगलवार सुबह जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि पुलिस दल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अवशेष बरामद कर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि नगला रम्बला की रहने वाली देवी की शादी करीब 12 साल पहले राजन सिंह से हुई थी और दंपति की कोई संतान नहीं थी।

विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, शव जलाकर राख नदी में बहाया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि संतान नहीं होने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग देवी का उत्पीड़न करते थे और राजन भी दूसरी शादी करना चाहता था। परिजनों का आरोप है सोमवार की रात पति राजन और ससुरालियों ने मिलकर देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि रात को ही वे शव को दो किलोमीटर दूर करबन नदी के किनारे ले गए और जलाने के बाद राख नदी में बाहकर फरार हो गए। एसीपी, एत्मादपुर सौरभ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:-

EMI मांगने पर दोस्त ने रच दी इतनी बड़ी साजिश, शराब पिलाने के बाद बेरहमी से उतारा मौत के घाट
नोएडा के पास एक सेल्समैन की उसके 3 दोस्तों ने कथित तौर पर रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी। इनमें से एक ने मृतक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपए का मोबाइल फोन खरीदा था लेकिन ईएमआई का भुगतान करने से इनकार कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को हुई और आरोपियों ने शव को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सुनसान इलाके में नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static