दिल्ली में भीषण बम धमाका, यूपी में मची चीख-पुकार: 4 शहरों में उठीं 5 अर्थियां; राजधानी में हड़कंप और सनसनी!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:55 PM (IST)

UP Desk:  दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास बीते सोमवार शाम 6:52 बजे एक कार ब्लास्ट हुआ, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो चुके हैं। मरने वालों में उत्तर प्रदेश के 5 लोग शामिल हैं। इस धमाके ने ना सिर्फ आसपास के बाजार इलाके में अफरातफरी मचा दी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनआईए, स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर जुट गई हैं।

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े तार
जांच में सामने आया है कि यह धमाका फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। विस्फोट को फिदायीन हमला माना जा रहा है। धमाके में शामिल कार में मौजूद आरोपी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने खुद को उड़ा लिया। सीसीटीवी फुटेज में उसका कटा हुआ हाथ मिला है, जिसकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। इस मॉड्यूल से जुड़े तीन डॉक्टर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यूपी के जिलों में गहरा असर
इस धमाके का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों पर पड़ा है, जिनमें अमरोहा, श्रावस्ती, मेरठ, शामली और गाजियाबाद शामिल हैं। शिव जायसवाल नामक घायल व्यक्ति देवरिया जिले के भलुवनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह कपड़े के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था और दिल्ली आया था।

अमरोहा के 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत
अमरोहा के दो दोस्तों, लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार, की धमाके में मौत हो गई। लोकेश (52) हसनपुर के रहरा अड्डे का रहने वाला था। दोनों दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में बुरी तरह घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

श्रावस्ती के दिनेश मिश्रा की मौत
दिनेश मिश्रा श्रावस्ती जिले के गनेशपुर के चिकनी पुरवा के रहने वाले थे। वह दिल्ली के चावड़ी बाजार में कार्ड प्रिंटिंग की दुकान में काम करते थे। हादसे की खबर से परिवार में मातम का माहौल है और परिजन दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

मेरठ के मोहसिन की मौत
मेरठ के मोहसिन, जो न्यू इस्लामनगर के लोहिया नगर के रहने वाले थे, की भी मौत हो गई। मोहसिन दिल्ली में ई-रिक्शा चलाकर रोज़ाना 500–600 रुपए कमाते थे। उनके परिवार में इस हादसे से कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में मोहसिन के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

शामली के नोमान की मौत
नोमान, झिंझाने कस्बे (शामली) के रहने वाले, की भी धमाके में मौत हो गई। वह दिल्ली कॉस्मेटिक का सामान खरीदने आए थे। उनके साथ रहे अमन गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस और एजेंसियों की कार्रवाई
पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। राष्ट्रीय और दिल्ली पुलिस की टीम धमाके के हर सुराग की जांच कर रही है।आसपास के सीसीटीवी फुटेज, विस्फोट की सामग्री और मृतकों की पहचान के लिए फॉरेंसिक जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static