लखनऊ के PGI अस्पताल में लगी भीषण आग, एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत...कई झुलसे

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 04:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के PGI अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर फटने से आग लगी है।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला: सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर पर फैसला सुरक्षित, अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी

PunjabKesari
वहीं,  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि एसजी पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होगी। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव को मौके पर भेजा गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मृतक महिला के परिजनों के साथ सरकार है, उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static