ओवरसीज बैंक में लगी भीषण आग, केबिन में रखे डॉक्यूमेंट्स जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 05:25 PM (IST)

गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब कौशांबी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बैंक बंद था। वही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। वही मैनेजर के केबिन में पड़े बहुत सारे उपकरण और डॉक्यूमेंट्स जल कर राख हो गया।
बता दें कि मामला गाजियाबाद जिले के कौशांबी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का है। जहां सुबह बैंक में भीषण आग लग गई। दरअसल जब बैंक में आग लग गई,तो उस समय बैंक बंद था। इसके बाद वैशाली स्टेशन से पहुंचे फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग सिर्फ बैंक मैनेजर के केबिन में लगी थी। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वही आग लगने से केबिन में रखे डॉक्यूमेंट्स, कम्प्यूटर, टेबिल, कुर्सियां आदि सामान जल कर राख हो गया है। लेकिन बैंक बंद था जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा है। जिसके बाद फायर फाइटर्स ने बीए सेट (ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट)पहनकर ताला खुलवाया। इसके बाद जब वह बैंक के अंदर दाखिल हुए तो बैंक धुए से भरी पड़ी थी। आनन-फानन में आग बुझाई गई, ताकि बाकी हिस्सें आग की चपेट में ना आ सके।