‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी’, उपचुनाव से पहले सपा का नया पोस्टर जारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 12:13 AM (IST)
Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले सपा और भाजपा के बीच पोस्टरवॉर जारी है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी पर हमला किया जा रहा है। इसी बीच शनिवार को सपा मुख्यालय के ठीक सामने एक नया पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी। जिसकी वजह से एक बार फिर यूपी की सियासी गलियारों में पोस्टर वार की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पोस्टर वॉर के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर दबाव बना रही सपा
बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाया गया है, इसे महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। जिसमें अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी। ऐसे में समाजवादी पार्टी लगातार पोस्टर वॉर के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर दबाव बना रही है। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था। इसमें लिखा था- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में नारा देते रहे हैं- कटेंगे तो बंटेंगे। सपा नेता अमित चौबे जिले की फरेंदा सीट से सपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए मैसेज देने की कोशिश की गई थी कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा।