मठिया देवी मंदिर में 19 साल से जल रही है मां की अखंड ज्योति, हर मुराद होती है पूर्ण

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:17 AM (IST)

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्राचीन मठिया देवी मंदिर में 19 साल से मां की अखंड ज्योति जल रही है। श्रद्घालु ज्योति के दर्शन कर मनौती मांगते हैं। मंदिरों में भारी भीड़ है। भक्तगण सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मैया को मनाने में लगे हैं। शहर में देवी मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।
PunjabKesari
आज नवरात्र का दूसरा दिन है। चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में हवन कर माता का आहवान किया जाता। रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर काफी पुराना है। नवरात्र में यहां मेला सा लगा रहता है। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर कृतार्थ किया। नगर के प्राचीनतम मठिया देवी मंदिर पर पुरानी परंम्परा का निर्वहन करते हुए हवन का आयोजन किया गया। 

मठिया देवी मंदिर में 19 साल से अखंड ज्योति जल रही है। पुजारी बताते हैं कि मंदिर के अंदर स्थापित मां मंगला माता मूर्ति के पास में ही बनी एक अलमारी में वर्ष 1999 में अखंड ज्योति जलाई गई थी। तब से यह अखंड ज्योति दिन-रात लगातार जल रही है। अखंड ज्योति जलाने में सभी भक्त सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति के दर्शन कर जो लोग मनौती मांगते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। नवरात्र पर मंदिर में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन को भीड़ उमड़ती है।

गौरतलब है कि सड़क के बीचोबीच होने के कारण इस अंग्रेजों ने मंदिर हटाने का भरसक प्रयास किया था तो अंग्रेजों पर तरह-तरह की विपत्तियां पड़ना शुरू हो गयीं थीं। जिसके बाद अंग्रेज इसे छोड कर चले गए थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि यहां हर रोज आकर माता की पूजा अर्चना की जाये तो उसकी मन की मुराद जरुर पूरी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static