मथुरा: झुग्गी-झोपड़ियों से 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 12:19 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल है। पुलिस इस लोगों से पूछताछ करने  में जुटी हुई है कि ये लोग यहां कैसे पहुंचे हैं। साथ ही पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला थाना गोवर्धन पुलिस ने परिक्रमा मार्ग इलाके का है। यहां कुछ लोग झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे। वहीं पुलिस को एलआईयू की तरफ से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बंगलादेश से आकर यहां रह रहे हैं। तभी पुलिस ने झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर लोगों से उसने नागरिकता संबंधी दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग 4-5 साल से यहां रह रहे हैं। वहीं पकड़े गए लोगों का कहना है कि वह यहां रहकर कूड़ा-कचरा बीनने का काम करते है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static