‘गुमशुदा की तलाश’ लिखकर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को बताया लापता, पोस्ट वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 08:41 PM (IST)

मथुराः लापता पोस्टर वार शुरु हो गया है। कुछ दिनों पहले अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी व चंदौली के सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय का उनके संसदिय क्षेत्र में लापता का पोस्टर लगने के बाद अब मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें मथुरा से 23-5-2019 से ही लापता बताया जा रहा है। बता दें कि यह पोस्ट वायरल करने वाला वृन्दावन का बताया जा रहा है।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि यह पोस्ट पुरानी है और इसके बारे में जानकारी करके जो भी कार्यवाही होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी कार्यकर्ताओं के पूरे संपर्क में हैं और सांसद निधि से पूरे जनपद में कार्य कराया जा रहा हैं। इस तरह की पोस्ट डालकर उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं सपा नेता प्रदीप चौधरी ने इस बाबत कहा कि मथुरा की सांसद हेमा मालिनी कोविड 19 आपदा में जनता के साथ सुख-दुख में कहीं नहीं दिखीं। उन्होंने एक शब्द भी अपनी उस जनता के लिए नहीं कहा जिसने उन्हें भारी बहुमत दिया। ये मथुरा की जनता के साथ सरासर नाइंसाफी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static