Mission 2024: मायावती ने लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए कल बसपा पदाधिकारियों की बुलाई बड़ी बैठक

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ (Lucknow) में पार्टी के सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक (Meeting) बुलाई है। बैठक में बसपा के पदाधिकारी, मंडल व जिलाध्यक्ष मौजूद होंगे।  
PunjabKesari
मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।”

 


उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, “इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे बढ़ने, खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में बृहस्पतिवार को विशेष बैठक बुलाई है।”

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static