राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन आज, मायावती ने ट्वीट कर दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:36 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। राहुल गांधी का आज 49वां जन्मदिन है।''

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की और गांधी ने इस पर उनका आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे और दीर्घायु बनाए। इसके जवाब में गांधी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें कि, लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। इन चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग को भारी बहुमत से जीत मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static