उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर मायावती ने जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 04:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर बसपा प्रमुख मायावती ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड की राजनीति में लम्बे समय तक अति- सक्रिय व हमम भूमिका निभाने वाली उत्तराखण्ड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन की खबर अति दुखद। उनके परिवार व समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
 PunjabKesari
बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 80 वर्ष की थीं । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । वह शनिवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई थीं । हृदयेश के ओएसडी अभिनव मिश्रा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह नगर हल्द्वानी में होगा । कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा, और केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उत्तराखंड सदन पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static