Mayawati ने किसी भी प्रकार के गठबंधन से किया इंकार, बोलीं- "BSP अकेले और अपने दम पर लड़ेगी चुनाव"

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 11:54 AM (IST)

Mayawati News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी भी प्रकार के गठबंधन से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी अकेले और अपने दम पर चुनाव लडेगी। किसी तरह के चुनावी गठबंधन में बीएसपी के जाने की खबर गलत है। उन्होंने ऐसी चर्चा करने वालों की कड़ी निंदा की। मायावती ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि बसपा के संबंध में गठबंधन को लेकर गलतफहमी और गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। उन्होंने आम जनता से इस संबंध में सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।

 

 


BSP पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही चुनावः मायावती
बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर अकेले चुनाव लड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।''

 



BSP का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटलः मायावती
मायावती ने एक और पोस्ट में लिखा कि "ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।''

यह भी पढ़ेंः आज काशी दौरे पर आएंगे PM Modi, करेंगे सबसे बड़ा रोड शो; पुष्प वर्षा के साथ होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर आएंगे। यहां पर पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद आज सबसे बड़ा रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री आज बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम की अगवानी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के मुताबिक, बाबतपुर से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा होगी। इस दौरान पीएम मोदी लोगों से मिलेगे और उनसे संवाद करेंगे।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static