मयावती की महारैली; बसपा सुप्रीमो ने की योगी सरकार की तारीफ, अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ये दोगले लोग...

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:27 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर हो रही महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की है और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थल की अच्छी देखभाल की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सरकार से कहा था कि स्मारक से मिलने वाली कमाई को उसकी मरम्मत और देखरेख में खर्च किया जाए, तो योगी सरकार ने इस पर ध्यान दिया और सही कदम उठाए।
 

अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय इस स्मारक से जो कमाई होती थी, उसका सही इस्तेमाल नहीं होता था। उन्होंने कहा कि उस समय टिकट से जो पैसा आता था, उसे दबा लिया जाता था और रखरखाव के लिए खर्च नहीं किया जाता था। मायावती ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार ने स्मारक की अनदेखी की थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static