मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 12:57 PM (IST)

अलीगढ़ः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। जिसका नेतृत्व करने वाले डॉक्टर और इनकी टीम भी कोरोना के जद में आ जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सर्जिकल डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वाथ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।     

जिलाधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि डॉक्टर व उनके पूरे परिवार को आइशोलेट किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की गई है कि सभी लोग सावधानी बरतते हुए अपने घरों में ही रहें। बता दें अभी तक जिले में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इस नए मामले के साथी ही संख्या अब 6 हो गई है। जिले में एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static