Meerut: सड़क पर चलते-चलते 2 हिस्सों में बंटी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाल-बाल बचा चालक
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 05:36 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूटी चलते-चलते अचानक 2 भागों में विभाजित हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और चालक को कोई चोट नहीं आई। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, यह घटना के बाद से लोग काफी सहमे नजर आए। बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
ये भी पढ़ें....
- कर्नाटक में मिली अशरफ के साले इनामी सद्दाम की अंतिम लोकेशन, STF पहुंचने से पहले बदला ठिकाना
-उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने Yogi Adityanath का जताया आभार, बोलीं- समाज में व्याप्त गंदगी को कर रहे साफ
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पीएल शर्मा रोड की है। जहां सड़क पर चलते-चलते अचानक एक स्कूटी 2 भागों में बंट गई। जिससे नियंत्रित होकर चालक गिरते-गिरते बचा। बताया जा रहा है कि स्कूटी की रफ्तार कम होने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसी दौरान स्कूटी को 2 खंडों में विभाजित होने पर चालक शोर मचाने लगा और सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, स्कूटी के 2 भागों में विभाजित होने से चालक ने कंपनी मालिक पर नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें....
-Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार की पत्नी की तलाश में Ghazipur पहुंची Mau पुलिस, 50 हजार का इनाम है घोषित
स्कूटी सवार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपए खर्च कर इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। उन्होंने कंपनी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह तो किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती है। वहीं, लोगों का कहना था कि दोपहर का समय होने के चलते सड़क पर भीड़-भाड़ न होने से हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, ऐसी ही एक घटना मेरठ जिले से पहले भी सामने आ चुकी है।