मेरठ: गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया फिर की हत्या, प्रेमी बोला- प्रेग्नेंट होने पर शादी का बना रही थी दबाव

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:32 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस एक युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है।, पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही किया था। दरअसल, प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई थी जिस वजह से प्रेमी पर वह शादी की दबाव बना रही रही थी आहत हो कर युवक ने अपने दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को फेंक दिया। बता दें कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नबावाबाद में 3 जुलाई को सुबह-सुबह खेत में विवाहिता का शव मिला था। विवाहिता की लाश मिलने के बाद परिवार वालों ने हत्या का शक जताया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

जानिए कैसे खुला हत्या का राज
पुलिस के हत्या की घटना बड़ी चुनौती बनी हुई थी आखिर हत्या क्यों कि गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन को चेक किया, जिसमें लास्ट कॉल खिर्वा जलालपुर गांव के एक युवक का था। कॉल और लोकेशन हिस्ट्री के आधार पर पुलिस इन युवकों तक पहुंची। जब पुलिस ने युवती के बारे में सख्ती से युवकों से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।  पुलिस ने पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाहिता का युवक से चल रहा थ प्रेम प्रसंग
पूछताछ में पुलिस ने बताया कि युवती का विवाह 2015 में  हुआ था लेकिन शादी के एक साल बाद ही विवाद के कारण वह अपने मायके में रह रही थी। गांव के ही पूर्व प्रेमी से उसका फिर से प्रेम प्रसंग शुरू होगा। इस दौरान विवाहिता गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद जब उसने प्रेमी से शादी को कहा तो वो मुकर गया।  प्रेमी ने बताया कि विवाहिता लगातार  शादी का दबाव बना रही थी जिससे दुखी होकर उसकी हत्या की योजना बना डाली फिर अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी।

प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया फिर की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका से रात में भागने का प्लान बना कर उसे फोन कर बुलाया फिर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि जब प्रेमिका रात में मिलने के लिए आई तो उसके पहले से आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बैठे थे जैसी प्रेमिका मिलने के लिए घर के बाहर पहुंची तो आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके चेहरे को ईंट से कूच डाला। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static