मेरठः सल्फास खाकर SSP ऑफिस पहुंचे व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत​​​​​​​, कर्ज लेने के बाद से सूदखोर से था परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 07:58 PM (IST)

मेरठः  उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित रूप महाजन से लिये कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति सल्फास खाकर एसएसपी आफिस पहुंच गया। उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी निवासी देवेंद्र ने भावनपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से दस साल पहले एक लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे।

आरोप है कि व्यक्ति ने 10 साल में ब्याज लगाकर 10 लाख रुपए कर दिए और रुपये न लौटाने पर उसका मकान गिरवी रख लिया । पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित उसे दो लाख रुपए दे भी चुका था, इसके बावजूद उसके मकान का कागज उसे देने को तैयार नहीं था ।

इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि देवेंद्र घर से जहर खाकर एसएसपी आफिस आया था। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसएसपी के अनुसार घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static