एक्शन मोड पर मेरठ पुलिस, 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 11:27 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

दरअसल, थाना सरूरपुर पुलिस गश्त कर रही थी कि तभी वहां कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो 25 हजार इनामी बदमाश को गोली लग गई। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान सिवाया इलाके के रहने वाले माजिद के रूप में हुई है। उस पर जिला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी से 25000 का इनाम घोषित है। उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माजिद एक शातिर अपराधी है। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने घायल बदमाश को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static