पत्नी के अलावा दूसरी महिला रखने वाले पुरुष होंगे दंडित: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 02:57 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। योगी ने कहा कि महिलाओं का मुकदमा सरकार लड़ेगी। ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा अगर ऐसी महिला के पास घर नहीं है तो उन्हें आवास देने, उनके बच्चों की पढ़ाई, स्कॉलरशिप और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवर भी दिया जाएगा। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा ही न्याय दिलाया जाएगा। एक शादी कर दूसरी महिला को रखने वाले हिंदू पुरुषों को दंडित करने का कानून बनेगा। 

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार उन हिन्दू महिलाओं को भी इंसाफ देगी जिन्हें उनके पति ने बिना कानूनन तलाक दिए छोड़ दिया है और वे दूसरी महिलाओं के साथ रह रहे हैं। ऐसे महिलाओं के पति को दंडित किया जाएगा। सीएम बुधवार को तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं से बात कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static