Milkipur By Election: बूथ एजेंटों को पीटा जा रहा है...सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:05 AM (IST)
Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है। इसी बीच सपा सांसद ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि अधिकारी भाजपा के पक्ष में वोट डाल रहे है।
प्रशासन पर धांधली का आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है। हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है।
'बीजेपी का झंडा लिए लोग कर रहे चुनाव प्रभावित'
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के नउवाढांक (गोठवारा) में बूथ पर भाजपा का झंडा लगाकर बैठे हैं लोग, चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
'सिपाही अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा'
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा करते हुए लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 93, 94, 95 पर दीपक सिपाही नामक सत्ता संरक्षित अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा, मतदाताओं को धमका रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'