राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कांग्रेसी नेता पर किया पलटवार, कहा- भस्मासुर हैं रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस को भी नष्ट करेंगे
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 09:47 PM (IST)

हरदोईः जिले में विभाजन विभीषिका पर एक गोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर पलटवार किया। सुरजेवाला को भस्मासुर बताते हुए कहा कि उनका और उनकी पार्टी का नाश होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का श्राप जो है यह सब भस्मासुर है। रणदीप सुरजेवाला स्वयं को और कांग्रेस को ही नष्ट करेंगे। इनके श्राप देने से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी और फूलेगी-फलेगी। इस भस्मासुर के खुद का और कांग्रेस का नाश होगा।
समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से समाप्त पार्टी बन गई
सपा की नई कमेटी गठित होने और उसमें पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों को तरजीह मिलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से समाप्त पार्टी बन गई है। उत्तर प्रदेश में अब उनके पास कुछ नहीं रहा। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के न रहने के बाद से पूरी तरीके से दिशाहीन हो गई है, पूरी तरीके से मुद्दा विहीन हो गई है, और पूरी तरीके से जन आधार विहीन भी हो गई है। समाजवादी पार्टी के पास अब न तो कोई जन आधार है न कोई मुद्दा है और न ही कोई दिशा है। 2024 में थोड़ा बहुत मिल जाएगा लेकिन 2027 में वह भी सपा से समाप्त हो जाएगा।
सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क के बयान पर किया पलटवार
सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क के जिहाद शब्द को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जो शब्द आम भाषा में प्रचलित होता है उसी भावार्थ में उसे संविधान में उल्लेखित किया जाता है। शफीक उर रहमान कहां से अरबी फारसी पढ़कर उसका मतलब बता रहे हैं उसका अर्थ समझा रहे हैं यह हमारी समझ से परे है।
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी पर हुए एफआईआर के सवाल पर कहा...
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद उनके खिलाफ एफआईआर और उस पर कांग्रेस सांसदों के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कम से कम एफआईआर करके कानूनी कार्रवाई करती है, कांग्रेस के समय तो सीधे जेल भेजने का काम किया जाता था। कांग्रेस के नेता जब सत्ता में रहते हैं तो एफआईआर बाद में होती थी पहले जेल चले जाते थे। हम तो एफआईआर करके उनपर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई अरेस्ट वारंट नहीं होता है। कोर्ट से अरेस्ट वारंट जाता है और उसके बाद कोर्ट जो भी गिरफ्तारी या जो भी निर्णय करता है उस निर्णय को हम मानते हैं। अभी उनके भाई के प्रति भी जिस तरह से माननीय उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया हमने स्वीकार किया। माननीय उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया उसको भी हमने स्वीकार किया। पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भारत-पाकिस्तान विभाजन को बताया गलत
भारत-पाकिस्तान विभाजन को आप सही मानते हैं या गलत के सवाल पर कहा कि विभाजन तो निश्चित रूप से हम लोग नहीं चाहते थे। विभाजन निश्चित रूप से गलत है। हम अखंड भारत की कल्पना कर रहे हैं। हम तो अफगानिस्तान तक को अपने भारत का अंग मानते हैं और आगे चाहेंगे कि भारत का साम्राज्य अफगानिस्तान तक फैले।