कोरोना की लड़ाई में आगे आए मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, मरीजों के लिए रोजाना की मुफ्त ऑक्सीजन की व्यवस्था
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 08:21 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को यहां कोविड मरीजों के लिए रोजाना 100 ऑक्सीजन सिलिंडर नि:शुल्क वितरित करने की घोषणा की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये ऑक्सीजन सिलिंडर जायसवाल के गुलाब बाग (सिगरा) विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय पर कोरोना संक्रमित होने के दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद जरूरतमंदों को दिये जाएंगे। दस्तावेज के तौर पर आधार काड, कोविड-19 पॉजिटिव रिपोटर् एवं संबंधित डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) की छाया प्रति के साथ अपना खाली सिलिंडर उपलब्ध कराने पर ऑक्सीजन दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होगा, उन्हें मौके पर एनजीओ द्वारा गारंटी के रूप में न्यूनतम निर्धारित धनराशि जमा कराकर, उन्हें भी ऑक्सीजन दी जाएगी।