नाबालिग छात्रा हत्या कांड: घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के खाली हाथ... मोबाइल जमा कराकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस, पत्रकारों में जबरदस्त रोष

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:24 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी ): उत्तर  प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्म चितौना गांव में नाबालिग दलित बालिका हत्याकांड में पुलिस के तीन दिन बाद भी हाथ खाली है। प्रशासन का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है हालांकि गला कस कर हत्या की बात स्वीकार की जा रही है।

चहेते पत्रकारों को बुला कर की गई प्रेसवार्ता
सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम के बाद चार स्लाइड जांच के लिए भेजा गया है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि देर शाम जिला प्रशासन ने कुछ चहेते पत्रकारों को प्रेसवार्ता कह कर कलेक्ट्रेट बुलाया और उन पत्रकारों के मोबाइल जमा कर उनसे बात की गई, इस दौरान कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

आर्थिक मदद और नौकरी का दिया आश्वासन
वहीं घटना के दूसरे दिन कल गांव में पूरे दिन अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लोगों का जमावड़ा रहा पोस्टमार्टम के बाद जब छात्र का शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया ग्रामीणों ने  50 लाख के आर्थिक मदद नौकरी और परिवार को पट्टा दिए जाने की मांग करने लगे थे। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन अंतिम  संस्कार इस आश्वासन पर पाया कि पिता को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी, और आर्थिक मदद की जाएगी। जिसमे रानी लक्ष्मी बाई योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि दिलाई जाएगी।

राजनीतिक दलों पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा
शासन की तरफ से जहां आईजी  रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, एसपी अभिजीत आर शंकर ,अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे, वहीं राजनीतिक दलों के लोगों का भी जमावड़ा लगा रहा एमएलसी हरिओम पांडे अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक राम अचल राजभर आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मराज निषाद पूर्व सांसद रितेश पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मिथिलेश त्रिपाठी सपा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी गांव पहुंचा और परिवार को सांत्वना दिया। वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो कॉल से मृतक छात्र की मां से बात कर आश्वासन दिया

विद्यालय के लिए निकली
बता दे  की 27 सितंबर को भष्मा चितौना गांव निवासी नाबालिक दलित बालिका जो कक्षा 12 की छात्रा थी। वह  सुबह साइकिल से घर से विद्यालय के लिए निकली थी परंतु विद्यालय नहीं पहुंची ,तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू किया। दोपहर बाद गन्ने के खेत में उसका अर्ध नग्न शव मिला था। उसी खेत में उसका बैग ,साइकिल और जूता मिला था, उस  समय लोग रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी। मृतक छात्रा की मां शिक्षा मित्र है जबकि पिता लुधियाना में रहता है प्राइवेट जॉब करता है। फिलहाल सवाल कई है लेकिन अभी उसके सवाल अनुत्तर है।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- आईजी
आईजी ने कहा है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया  जाएगा।  मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि जो एक मिसाल बनेगी। एमएलसी हरिओम पांडेय ने भी कहा कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल घटना के तीन दिन भी बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static