अल्पसंख्यक आयोग शख्त: वसीम रिजवी माफी मांगें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का देंगे निर्देश
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली/ लखनऊ: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी की कुरान शरीफ से 26 आयतें हटवाने की मांग को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि रिजवी 21 दिनों के भीतर माफी मांगें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा। आयोग ने रिजवी को भेजे एक नोटिस में कहा कि मीडिया में आई उनकी टिप्पणियां देश में सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को खराब करने की च्सोची-समझी साजिश' मालूम पड़ती हैं। उसने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय हित और भाईचारे के भी खिलाफ है तथा इस तरह के कृत्य के लिए दंडात्मक कार्रवाई का कानूनी प्रावधान है।
अल्पसंख्यक आयोग ने कहा, च्च्आयोग पवित्र कुरान की कुछ आयतों को हटाने के संदर्भ में दिए गए आपके बयान को खारिज करता है और इसकी निंदा करता है। उसने यह भी कहा कि रिजवी 21 दिनों के भीतर माफी मांगें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाने के लिये उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन आयतों से आतंकवाद फैलता है और इन्हें पढ़ाकर आतंकवादी तैयार किये जा रहे हैं।