अखिलेश यादव बोले- ‘गुमनामी बाबा’ के संग्रहालय को गुमनामी में जाने से रोके सरकार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:49 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में बने ‘गुमनामी बाबा’ के संग्रहालय को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि सपा सरकार में अयोध्या में बने ‘गुमनामी बाबा’ के संग्रहालय का सही रखरखाव करें और उसे गुमनामी में जाने से रोके। दरअसल, समाजवादी पार्टी के शासन काल में ‘गुमनामी बाबा’ के नाम से संग्रहालय का विस्तार किया गया था।
आप को बता दें कि अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में गुमनामी बाबा की गैलरी भी बनी है। इसमें रहस्यमयी बाबा के आवास रामभवन से मिली बड़ी संख्या में सामग्री को रखा गया है जो नेता जी सुभाष चंद्र बोस जुड़े हैं। इनमे दुर्लभ पुस्तकें ,घड़ी, अखबार की कटिंग के अलावा अन्य सामग्री हैं जो हाई कोर्ट के आदेश के बाद ट्रेजरी के डबल लॉक में रखे सामानों को राम कथा संग्रहालय में शिफ्ट किया गया था। इसकी इंवेट्री तैयार करने में और शिफ्ट करने में कई हफ्ते लगे थे। हालांकि गुमनामी बाबा के सामानों की गैलरी बनी है। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी अभी तक इसका लोकार्पण कर आमजन के लिए इसे खोला नहीं गया है।