यूपी का वो चमत्कारी मंदिर, जहां रात में अंदर से आती है पायल बजने की आवाज...हैरान करने वाली मान्यता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:47 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह ):  शारदीय नवरात्रि लगते ही चारों तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है जगह जगह पंडाल लगाकर मां आदिशक्ति की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है,  वहीं आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में स्थित मां माहेश्वरी धाम की जो चमत्कारी मंदिर बताया जा रहा है,  मान्यता है कि यहां रात में मंदिर की अंदर से पायल की आवाज आती है उस वक्त मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।

मां माहेश्वरी धाम जनपद हमीरपुर मुख्यालय से करीब 60 किलो मीटर की दूरी पर भेड़ी धाम गांव में स्थिति है मंदिर के पीछे से बेतवा नदी बहती है। माना जाता है ये मंदिर 52 शंक्ति पीठों में से 22 वा शक्ति पीठ स्थान है,  चैत्र के नवरात्रि में यहां विशाल मेला महोत्सव का आयोजन होता है। पूरे नवरात्रि में लगभग 5 लाख से अधिक भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते है। स्थानीय पुजारी का कहना है की रात्रि में यहां मंदिर के अंदर से पायल बजने की आवाज आती है जो कई बार भक्तों ने भी सुनी है इसी वजह से रात्रि में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते है और रात्रि में मंदिर के अंदर प्रवेश बंद कर दिया जाता है।

मां माहेश्वरी देवी के प्रतिमा के नीचे एक चमत्कारी कुंड भी है जिसका जल कभी खाली नहीं होता रोजाना हजारों श्रद्धालु इस कुंड से जल लेते है। लेकिन उसका जल-जस का तस भरा रहता है। मान्यता है कि कुंड सीधे पाताल लोक से जुड़ा हुआ है इसकी गहराई अभी तक कोई नाप नही पाया, कभी-कभी भक्त उस चमत्कारी कुंड में हाथ भी डालते हैं तो चमत्कार से उनके हाथों में लौंग या नीबू का जोड़ा आ जाता है जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static