मिर्जापुर: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवती की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 08:29 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार और डगमगपुर रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सभी हताहत अजमेर से जियारत कर लौटे थे और ट्रेन से उतरने के बाद रेल पटरी पार कर रहे थे।      

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि वाराणसी जिले के कुछ लोग अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने गए थे। आज लौटते समय डगमगपुर और चुनार रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से उतर कर लाईन क्रास कर रहे थे। अचानक राजधानी एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में आ जाने से सबिना सुल्ताना (23) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है जबकि रेश्मा, कलामुद्दीन, रसीदा घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static