हे भगवान घोर कलयुग! पत्नी के इश्क के आगे झुका पति, भरी पंचायत में प्रेमी संग कराई शादी
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 06:25 PM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। जहां एक शख्स ने शादी के एक साल बाद अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया। इसके बाद पंचायत बुलाकर एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल पति ने उसे मोबाइल पर बात करते देख लिया था। फिर पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों में सौंपने की घोषणा कर दी दुल्हन के परिजनों और ग्रामीणों को बुला कर गांव में पंचायत लगाया घंटों समझाने बुझाने के बाद भी मामला नहीं बना तो ग्रामीणों और परिजनों के मौजूदगी में गांव के एक मंदिर में शादी करा कर दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शादी के कुछ समय बाद ही युवती को पड़ोसी से हो गया प्यार
जानकारी के मुताबिक, हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक से करीब एक साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही युवती का पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इसी कड़ी में करीब दो दिन पहले जब वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी तो उसके पति ने उसे देख लिया। इसके बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों में सौंपने की घोषणा कर दी। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को भी दी गई।
ग्रामीणों की मौजूदगी में पति ने पत्नी की कराई शादी
इसके बाद युवती के परिजनों को बुला कर गांव में पंचायत लगाई गई। वहीं, जब घंटों समझाने बुझाने के बाद भी बात नहीं बनी तो ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी, क्योंकि युवती अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। फिर पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस बारे में थानाध्यक्ष संत नगर अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है। संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी।