मनचलों ने पूछा रेट...पति और देवर के साथ खड़ी थी महिला, गार्डन गैलेरिया मॉल में भिड़े दोनों पक्ष
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:18 PM (IST)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में आया है। दरअसल, यहां पर दो पक्षों में जमकर हाथा पाई हुई है। आरोप है कि पती और देवर के साथ खड़ी महिला का मनचलों ने रेट पूछा, जिसके बाद महिला के पति और देवर आरोपियों के साथ भिड़ गए।
नोएडा में मनचलों ने पूछा रेट....पति और देवर के साथ खड़ी थी महिला , गार्डन गैलेरिया मॉल के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/mZnGS0K20l
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) August 6, 2024
यह घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की बताई जा रहा है। इस मामले में पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह आरोपी लगा रही है कि " मैं अपने देवर के साथ खड़ी थी पुलिस वाले मुझे यहांं लेकर आए, एक लड़की दबदबा दिखा रही थी कि मेरे पापा DSP हैं मेरे पारा DSP हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उस लड़की के साथ जो लड़का था उसने मेरा रेट पूछा, किसी महिला का उसके पति के सामने रेट पूछने पर किसे गुस्सा नहीं आएगा। जब मेरे पति ने इस बात पर चिल्लाया तो उस लड़की ने उल्टा धमकी देने लगी की तुम्हारे पर केस कराउंगी।
1 मिनट 59 सेकंड के वीडियो वायरल में महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। यह वीडियो GIP चौकी के बाहर की बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित में तहरीर नहीं दी है।