Crime: पुलिस की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, राहगीर की मौत... सिपाही घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 04:46 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दरअसल, अपराधियों का पीछा कर गाड़ी को बदमाशों ने टक्कर मार दी। जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई और बक्शा थाने में तैनात एक सिपाही घायल हो गया। मौके से पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया है। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बक्शा थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि नौपेड़वा बाजार से सफेद स्कॉर्पियो सवार  असलहे से लैस बदमाश बक्शा की तरफ जा रहे हैं। थानाध्यक्ष बक्शा अपनी क्रेटा कार से पीछा करने के साथ सिकरारा मछ्लीशहर पुलिस को वायरलेस से सूचना दिए। बदमाश  उटरूकला से सईनदी के पुल से रीठी होते हुए शेरवा से शारदा सहायक नहर होते हुए दुदौली समाधगंज माइनर नहर का मार्ग पकड़ लिये। 

 

बदमाशों के पीछे बक्शा थानाध्यक्ष व सिकरारा थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह पुलिस वाहन से पीछा कर रहे थे,बदमाश सैदपुर गांव से आगे बढे तो डीजे वाहन के साथ कांवरियों की भीड़ रास्ते मे देख वे अपना वाहन मोड़ कर दुदौली की तरफ जाने लगे तभी सैदपुर गांव के समीप गुमटी के पास कुछ लोग खड़े थे। बदमाश उन्हें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी आगे सिकरारा पुलिस के वाहन को रगड़ते हुए बक्शा थानाध्यक्ष की कार में जोरदार टक्कर मार दी। बदमाशों की टक्कर से कार में सवार बक्शा थाने के सिपाही अमित सिंह को गम्भीर चोट लगी।आनन फानन में एसओ सिकरारा उन्हें अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए। 

उधर सिकरारा बक्शा व मछ्लीशहर की पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो बदमाशों को दबोच लिया ,टक्कर में दोनो बदमाशो को भी चोटे आई,पुलिस उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कार्पियो में चार बदमाश बैठे थे,मौका का फायदा उठाकर दो भाग गए।एक बदमाश को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई है।बदमाशो के वाहन धक्के से एक ग्रामीण श्रवण कुमार निवासी जमैथा को जिलाअस्पताल भर्ती कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static