मिशन 2024: बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस बदलेगी प्रदेश प्रभारी, फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्ध दौड़ में सबसे आगे

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:35 PM (IST)

लखनऊः 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से बाहर करने का सपना देख रही कांग्रेस प्रदेश में पूरे तरीके से सांगठनिक बदलाव की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक अजय राय की तैनाती के बाद अब प्रदेश प्रभारी को बदलने की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश प्रभारी बनाए जाने को लेकर चर्चा में पूर्व किक्रेटर व पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्ध समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को प्रदेश प्रभारी पद से हटाकर उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाएंगे बृजलाल खाबरी
प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए बृजलाल खाबरी को भी वर्किंग कमेटी में रखे जाने की चर्चा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 'तय रणनीति' पर काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर अजय राय की तैनाती की गई है। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी संगठन को मजबूती देने के बाद भी खाबरी को हटाने के पीछे यही तर्क दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए पार्टी को प्रदेश में सरल स्वभाव मुखिया के बजाय तेज-तर्रार छवि के नेता की जरूरत थी।

PunjabKesari

प्रियंका गांधी को केंद्रीय वर्किंग कमेटी में शामिल करना चाह रहा राष्ट्रीय नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़े चुके अजय राय इसमें फिट बैठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय स्टीरिंग कमेटी की घोषणा होनी है, जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को शामिल किए जाने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रियंका गांधी को केंद्रीय वर्किंग कमेटी में शामिल करना चाह रहा है, ताकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी की क्षमता का लाभ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मिल सके।

प्रदेश प्रभारी के तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को लाना चाह रही कांग्रेस
पार्टी प्रदेश प्रभारी के तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को लाना चाह रही है, ताकि अल्पसंख्यक खास तौर पर मुस्लिम समुदाय में पार्टी की पकड़ मजबूत बनी रहे। इस नजरिए से सिद्धू फिट बैठ रहे हैं। हालांकि, प्रदेश प्रभारी बनाए जाने की चर्चा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, तारिक अनवर, नदीम जावेद आदि नाम भी शामिल हैं।

PunjabKesari

24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे अजय राय
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। उनके पहुंचने पर चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रदेश मुख्यालय तक होर्डिंग- बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static