कानपुर पुलिस पर भड़के BJP विधायक, कहा- थानों में लूट मची है, डकैती डालने का लाइसेंस किसने दिया?

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 01:13 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा थानेदार को फोन उसकी ड्यूटी याद दिला रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए साढ़ थाना प्रभारी को कॉल कर फटकार लगा रहे हैं। 

आपको बता दें कि थानेदार को खरी खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि  'योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे हैं, तुम लोग लूट मचाए हुए हो। डकैती डालने का लाइसेंस डाल रखा है। मैं पब्लिक के साथ थाने में आकर बैठूंगा।' विधायक ने जिसे थाने से छुड़वाया था, पुलिस ने उसी से 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस पर विधायक भड़क गए।

जानिए क्यों थानेदार पर भड़के विधायक
जिले के बिठूर विधानसभा सीट अभिजीत सिंह सांगा विधायक हैं। उनके पास एक युवाओं की एक बड़ी टीम है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते शनिवार देररात उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन इस वायरल वीडियो ने पुलिस की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। विधायक अभिजीत सिंह सांगा साढ़ थाना प्रभारी से फोन पर कह रहे हैं कि आप का कंट्रोल नहीं है, लूट मची हुई है। आप करा पाईए तो, करा लीजिए। मैं अगले शनिवार को आउंगा, और जनता के साथ थाने में बैठूंगा। पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं, जहां-जहां से लूट मची हुई है। एक संजीव नाम का दारोगा है, उसने एक ब्राह्मण परिवार के दो सगे भाईयों पर लूट का मुकदमा लिखा। इसके बाद उनसे 50 हजार रुपए लेकर फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी। दोनों भाई आपस में लूट करेंगे। मैंने ही फोन करके उसको छूड़वाया था।


गंदगी नहीं होने दूंगा
उन्होंने कहा कि मैं भेज दूंगा शुक्लाजी अब बहुत हो गया, और बहुत लिहाज कर लिया। सरकार है हमारी, इसका मतलब नहीं कि हम आप को लूटने का लाइसेंस दे देंगे। योगी जी वहां इमानदारी की बात कर रहे हैं। यहां पुलिस लूट मचाएगी, तो ये मैं नहीं होने दूंगा। मैं कस्बे मे बैठा हूं। सौ-सौ आदमी घेरे है, बताओ मैं क्या जवाब दूं। आप शनिवार तक देख लें। वर्ना मैं खुद थाने में बैठूंगा। गंदगी नहीं होने दूंगा क्षेत्र में। हम लोग इमानदारी की बात कर रहे हैं। आप लोगों ने डकैती का लाइसेंस डाल लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static