MLA विजय मिश्र की बेटी को जान का खतरा, अमित शाह को खत लिखकर कहा- बुरा अंजाम की देते हैं धमकी

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 02:16 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी रीमा पांडेय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को खत भेजा है। पत्र में उन्होंने खुद को रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया है। अमित शाह से उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

रीमा ने कहा कि जब एक वकील के नाते वह मुकदमे की पैरवी कर रही हैं तो रिश्तेदार पीछा करते हैं और पैरवी करने पर बुरा अंजाम होने की धमकी देते हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा की सख्त जरूरत है। ऐसे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रीमा का आरोप है कि उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी और उनके तीन पुत्र राज कमल, सूरज कमल और नील कमल के साथ मनीष मिश्रा और मनोज मिश्रा का एक गिरोह है। इन लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इन्हें एक विधायक और दो पूर्व मंत्री, स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static