गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, बुरी तरह झुलसा 13 साल का मासूम

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 01:21 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल पर गेम खेल रहे बच्चे का फोन अचानक से उसके हाथ में ही फट गया। हाथ में फोन के फटने से बच्चा झुलस गया और उसके मुंह और हाथ पर गहरी चोटें आईं। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

PunjabKesariगेम खेलने के दौरान हाथ में फटा मोबाइल
जानकारी मुताबिक घटना मथुरा के शहर कोतवाली इलाके में स्थित मेवाती मोहल्ले की है। जहां के निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद जुनैद (13) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से मोबाइल उसके हाथ में ही फट गया।  फोन के फटने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया और परिजनों ने उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesariइलाज से पहले बच्चे का कराया अल्ट्रासाउंड
आपको बता दें कि इमरजेंसी डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे की हालत स्थिर है। उसका इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। उसके बाद पता लगेगा कि स्थिति क्या है। डॉक्टर का कहना है कि जुनैद के हार्ट की तरफ ज्यादा चोट आई है। वहीं जुनैद के पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एमआई कम्पनी का मोबाइल खरीदा था। जिसमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन मोबाइल अचानक कैसे फटा यह समझ में नहीं आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static