सांडों की लड़ाई से पलटा मोमोज का ठेला, कढ़ाई के गर्म तेल से एक बुजुर्ग समेत 2 बच्चे झुलसे

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 01:17 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 2 सांडों ने लड़ते-लड़ते मोमोज के ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेला पलट गया और एक कड़ाई में पड़ा खौलता तेल वहां खड़े एक बुजुर्ग और दो बच्चों पर गिर गया। तीनों बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जगनेर कस्बे के मेन बाजार चौराहे की है। जहां एक आदित्य नामक युवक मोमोज की ठेला लगाता है। वहींं, बीते शनिवार आदित्य अपने ठेले पर ग्रहकों के लिए कड़ाई में तेल डालकर मोमोज फराई कर रहा था कि तभी वहां दो सांडों ने लड़ते-लड़ते ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेला पलट गया और कढ़ाई में रखा तेल पास ही खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति और दो बच्चों पर गिर गया। गर्म तेल से तीनों बुरी तरह झुलस गए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Amroha News: मां सहित 4 बेटों को मिली बड़ी सजा, 6 साल पहले संपत्ति विवाद में किसान को जलाया था जिंदा
गहलोत की 'न्यूनतम आय गारंटी' को मायावती ने बताया सियासी स्टंट, बोलीं- ये राजनीतिक स्वार्थ का फैसला


आनन-फानन में लोगों ने तीनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, खौलता तेल भोला (6), विजय (8) और रामस्वरूप (60) के ऊपर पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static