PM मोदी के साफ रास्ता देने के लिए बंदरों को खिलाया जाएगा फल चना, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 08:15 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम की समीक्षा की और अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन कराये जाने के निर्देश दिये। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थलों हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, जन्मभूमि परिसर पर वरिष्ठ अधिकारियो को तैनात रहेंगे। किसी को ड्यूटी के दौरान मोबाइल से फोटो और सेल्फी नही लेने दिया जाये। आम लोगो के साथ-साथ गौ-वंश एवं बन्दरो के भी नियंत्रण करने के लिये अधिकारी जरूरी कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन में कोई चूक न हो,इसके लिये बन्दरो को उनके क्षेत्रो में चना फल खिलाकर रोका जा सकता है। मैन पावर की जरूरत पडने पर विशेष स्तर के अधिकारियो अथवा पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियो को मंगा कर ड्यूटी लगाई जा सकती है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोग सीमित संख्या में आये तथा सेनेट्राइजेंसन आदि की कार्यवाही किया जाये एवं अनावश्यक रूप से जमवाड़ा न हो जाये। सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए वहॉ पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static