Eid-ul-fitr 2023: दिखा चांद, शनिवार को मनेगी ईद, दारुल उलूम ने की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 12:57 AM (IST)

देवबंद: देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। दारुल उलूम की रुइयत-ए-हिलाल कमेटी ने ईद का चांद दिखाई देने की पुष्टि की है।

दारुल उलूम की रुइयत-ए-हिलाल कमेटी देर शाम चांद देखने के लिए अहतमाम (मोहतमिम कार्यालय) में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी ने विभिन्न राज्यों से संपर्क साधने के बाद यह ऐलान किया कि ईद-उल-फितर का त्यौहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा।

बैठक में नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिद मद्रासी, मुफ्ती जैनुल इस्लाम, मुफ्ती वकार अली, मौलाना मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी, मुफ्ती फखरुल इस्लाम आदि मौजूद रहे। उधर, ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कराई जाएगी। ईद की नमाज मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी द्वारा अदा कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static