मुरादाबाद की ‘महक परी’ फिर विवादों में, ऑटो चालक से सड़क पर की हाथापाई... अश्लील कंटेंट बना वायरल हुई थीं इन्फ्लुएंसर
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:12 PM (IST)
Moradabad News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक परी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ऑटो चालक से सड़क पर हाथापाई करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद महक परी ने चालक पर हाथ उठा दिया। राहगीरों ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया।
लोगों ने जताई नाराज़गी
वायरल वीडियो पर लोगों ने महक परी के व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। कई यूजर्स का कहना है कि किसी विवाद में हिंसा उचित नहीं है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बिना पूरी सच्चाई जाने किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचना चाहिए।
पुलिस की जांच शुरू
मुरादाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक न तो महक परी और न ही ऑटो चालक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि “वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पहले भी रह चुकी हैं विवादों में
महक परी इससे पहले भी अश्लील कंटेंट को लेकर गिरफ्तार हो चुकी हैं। संभल जिले में उन्हें और उनकी साथी परी (निशा) को सोशल मीडिया पर अश्लील व अभद्र वीडियो पोस्ट करने के आरोप में आईटी एक्ट की धारा 67 सहित कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि दोनों सोशल मीडिया के ज़रिए हर महीने 25 से 30 हज़ार रुपये कमाती थीं। कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया था। हालांकि, इसके बावजूद उनके फॉलोअर्स की संख्या में इज़ाफा हुआ, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रियता की चाह में बढ़ती अश्लीलता को उजागर करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत नहीं दी है।

